- बच्चों के शोर मचाने पर भीड़ ने दबोचा

ALLAHABAD: जार्जटाउन एरिया में जीआईसी के पास गुरुवार रात दो बच्चों को लेकर जा रहे को बाबा को पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बच्चों के रोने पर लोगों को शक हुआ था। लोगों ने पूछताछ की थी तो बाबा बच्चों को छोड़कर रेल पटरियों की ओर भागा गया। किडनैपर का नाम अनादि बाबा है जो पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद का रहने वाला है।

ले जा रहा था फुसलाकर

बाबा ने लाउदर रोड के रहने वाले श्याम सुंदर शुक्ला के छह साल बेटे आदित्य व आठ साल की बेटी विजय लक्ष्मी को रात नौ बजे के आसपास टॉफी देने के बहाने से बुलाया। वह बच्चों को बहलाते हुए साथ लेकर रामबाग की ओर जाने लगा। बच्चे बिलखने लगे। गेरुआ वस्त्र पहने वृद्ध को बच्चों को घसीटकर ले जाता देख लोगों को शंका हुई। जीआईसी के पास बाबा को रोका गया तो वह लोगों को धमकी देने लगा। कहने लगा कि उसी के बच्चे हैं जो घर नहीं जा रहे हैं। लोगों को बाबा की बात पर कुछ शक हुआ। उसको रोककर पूछताछ शुरू की तो वह लोगों को धक्का देकर रेल पटरियों की ओर भाग गया। तेजी से डॉट पुल पर चढ़ा और केपी इंटर कॉलेज की ओर दौड़ा। लोगों को माजरा समझ में आ गया। वह भी पीछे दौड़ लिए और बाबा को धर लिया। उसको जमकर धुना गया। खबर पाकर सीओ कर्नलगंज विरेंद्र कुमार व एसओ जार्जटाउन दीपक पांडेय मौके पर पहुंचे। एसओ ने बताया कि बच्चों के पिता की तहरीर पर किडनैपिंग के कोशिश की एफआईआर दर्ज की जा रही है।