-आर ब्लॉक पर बवाल करने वाले एबीवीपी के स्टूडेंट जेल के झंडे के सामने किया सैल्यूट

-जेल से लेकर थाने तक होती रही चर्चा

PATNA : आर ब्लॉक पर पुलिस से टकराव हुआ, मारपीट, लाठी डंडा सब कुछ। पुलिस ने हत्या के प्रयास से लेकर चोरी तक की दर्जन भर धाराओं में एफआईआर भी दर्ज किया। मगर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए कुछ लड़कों को इसका जरा भी अफसोस नहीं है। वे जेल की गेट से क्रांतिवीरों की तरह अंदर गए। यही नहीं जेल परिसर में लगे झंडे को सैल्यूट किया। इसे देखकर जेल के अंदर ही नहीं बल्कि थाने तक इस बात की चर्चा होती रही।

झंडे के सामने सलामी दी

पुलिस वालों ने चुटकी ली कि मुकदमा फ्07 का और नाटक क्रांतिकारी का। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि दिघीकला, हाजीपुर का रहने वाला आशीष झा, आनंदपुरी का अभिजीत कुमार और एसके पुरी थाना एरिया के सरस्वत सिंह ने जेल में झंडे के सामने सलामी दी। कोतवाली थाने में आर ब्लॉक पर बवाल करने मामले में ख्8 लड़कों को नामजद कर जेल भेजा गया है वहीं पांच हजार अज्ञात पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। इन लोगों पर आईपीसी की धारा क्ब्9, क्88, फ्ब्क्, फ्ख्फ्, फ्ख्ब्, फ्07, फ्फ्7, फ्फ्8, फ्फ्ख्, फ्फ्फ्, फ्भ्फ्,ब्ख्7 और फ्79 के तहत कांड दर्ज किया गया है। इस कांड में ब्0 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। पुलिस को इनको काबू में करने के लिए एके ब्7 से गोलियां चलानी पड़ी थी।