- रेलवे ने जारी किये स्मार्ट कार्ड, पैसेंजर्स को लाइन लगाने के झंझट से मिलेगी मुक्ति

- ATVM मशीन में कार्ड लगाकर फौरन मिलेगा टिकट, डेली पैसेंजर्स के लिए मशीने साबित होंगी वरदान

VARANASI:

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कैंट स्टेशन पर भी ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगा दी गई हैं। जनरल टिकट सेंटर के सामने लगाई गई इन आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) से टिकटों का डिस्ट्रिब्यूशन होने लगा है। चीफ बुकिंग सुपरिटेंडेंट कैंट पीएन पाण्डेय ने बताया कि रेलवे रूल्स के तहत एटीवीएम से बिक्री हुए टिकट पर जर्नी करना जरूरी है। सीबीएस ने बताया कि पैसेंजर्स की फैसिलिटी के लिए रेलवे ने स्मार्ट कार्ड जारी किये हैं। जो कि दिखने में एटीएम की तरह हैं। पैसेंजर्स इनमें पचास रुपये से पांच हजार तक का रिचार्ज करा सकते हैं। जिसकी वैलिडिटी कार्ड जारी होने की डेट से छह महीने तक रहेगी। समय सीमा समाप्त होने के बाद बची हुई धनराशि स्मार्ट कार्ड को यूटीएस काउंटर पर दिखाकर वापस कर प्राप्त किया जा सकता है। स्मार्ट कार्ड डेली जर्नी करने वाले पैसेंजर्स के लिए वरदान साबित होगा।