कुछ खास नहीं कर पाए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला अनॉफिशियल (गैर आधिकारिक) मैच आज समाप्त हो गया है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ए के आगे भारत ए की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। मैच की सबसे अहम बात रही विराट कोहली भी इस दौरान कुछ खास नहीं कर पाए। विराट इस मैच में केवल  विराट 16 और 45 रन ही बना सके। शायद इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत को आज 10 रनों से रौदंने में कामयाब हो गई। भारतीय टीम इस मैच के पहली पारी में 214 रनों से पिछड़ गई। इसके बाद अंतिम दिन इसकी दूसरी पारी कुल 274 रनों पर समाप्त हुई। ऐसे में जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सामने महज 61 रनों का लक्ष्य था जो उसने पलक झपकते ही पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने  61 रनों के लक्ष्य को मात्र 6.1 ओवर में पूरा कर लिया।

ग्राहम वेड के हाथों झिलवाया

इस मैच के दौरान सबसे खास बात यह रही कि अंतिम दिन दूसरी पारी में लक्ष्य पाने में ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट भी नहीं गिरा। जिससे ऑस्ट्रेलिया ए ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। बताते चलें कि आज भारत ने अंतिम दिन दूसरी पारी में 267/6 से आगे खेलना शुरू किया था। जिससे इस दौरान उसकी पारी मात्र 7 रन बनाकर पूरी हो गई। ऐसे में खिलाड़ी गुरिंदर संधू ने भारत के निचले क्रम को झकझोर दिया। उन्होंने श्रेयस गोपाल (0) को बेनक्रॉफ्ट के हाथों और वरूण एरोन को विकेटकीपर ग्राहम वेड के हाथों झिलवाया।  इसके बार बाबा अपराजित (30)को भी संधू ने अपना शिकार बना दिया। जिससे देखते ही देखते भारत की पारी को 274 रनों पर सिमट गई।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk