ऑस्ट्रेलिया ने 2015 की हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में बेल्जिकयम की टीम को एकमात्र गोल से हरा दिया है। इस रोमांचक मैच में जब लग रहा था कि फैसला पेनाल्टी शूटआउट में होगा, तभी आखिरी 25 सेकेंड में विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को दो लगातार पेनाल्टी कॉर्नर मिले और ड्रैग फ्लिकर सिरिएलो ने आखिरकार बेल्जियम के गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट के अंदर भेज दिया।

Australia vs Belgium HWL match

हालाकि पहले हाफ में कुछ देर के लिए बेल्जियम के पास बढ़त लेने का मौका था जब ऑस्ट्रेलिया के ट्रिस्टन वाइट को यलो कार्ड दिखाया गया जिसकी वजह से वह काफी देर तक मैदान से बाहर रहे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मजबूत डिफेंस ने बेल्जियम को वाइट की गैरमौजूदगी का फायदा नहीं उठाने दिया।

इससे पहले खेले गए मैच में भारतीय रक्षापंक्ति ब्रिटेन के खिलाफ हॉकी वर्ल्ड लीग में कांस्य पदक के मैच में पूरी तरह से चरमरा गई और टीम को 1-5 से करारी हार का सामना करना पड़ा। हालाकि भारत 2014 के इंचन एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता के तौर पर रियो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वॉलिफाई कर चुका है। इस बार काफी ल्रबे अंतराल के बाद भरतीय महिला हॉकी टीम भी ओलंपिक खेलों में शामिल होने के लिए क्वा्लिफाई कर चुकी है।

Hindi News from Sports News Desk