आज ही के दिन क्रिकेट में बना था सदी का सबसे कम स्‍कोर
ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे कम स्कोर
दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया को हराना विरोधी टीम के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होता। डॉन ब्रैडमैन से लेकर रिकी पोटिंग तक, ऑस्ट्रेलियाई टीम में धुरंधर खिलाड़ियों की कमी नहीं रही। इसके बावजूद एक अनचाहा रिकॉर्ड इस टीम के नाम भी है। जी हां 20वीं सदी में अपनी धरती पर सबसे कम रन बनाकर आलआउट होने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया ही है।
क्या खाकर चौके-छक्के लगाते हैं धोनी और कोहली, जानें पसंदीदा व्यंजन

आज ही के दिन क्रिकेट में बना था सदी का सबसे कम स्‍कोर
साल 1936 का वो मैच
1936 में इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया आई थी। यह सीरीज तो ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से अपने नाम की लेकिन पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जो हाल हुआ, वह कभी न भूलने वाला है। सीरीज का पहला टेस्ट गाबा यानी ब्रिस्बेन में खेला गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 358 रन बनाए, जवाब में ऑस्टेलियाई टीम 234 रन पर ऑलाआउट हो गई। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 256 रन बनाए और अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 380 रन चाहिए थे। डॉन ब्रैडमैन और मैकाबे से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लक्ष्य आसान तो नहीं था लेकिन असंभव भी नहीं था। लेकिन फिर इंग्लिश गेंदबाजों ने इतना कहर बरपाया कि पूरी  कंगारू टीम 58 रन पर ढेर हो गई।
कोई 10वीं तो कोई 12वीं तक है पढ़ा, जानें किस स्टार क्रिकेटर ने की कितनी पढाई...

आज ही के दिन क्रिकेट में बना था सदी का सबसे कम स्‍कोर
टीम के आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचे
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 12 ओवर में ही निपट गई। यही नहीं टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंचे थे। वहीं इंग्लिश गेंदबाज एलन ने पांच और वोस ने चार विकेट चटकाए थे।
पहचानिए कौन है ये क्रिकेटर, स्टार बनने से पहले ऐसे दिखते थे ये 10 खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk