नशे में होश खो बैठे ओकिफी

पिछले महीने हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करके चर्चा में आए स्टीफन ओकिफी अब गलत वजह से सुर्खियों में हैं। एक इवेंट के दौरान स्टीफन ने काफी शराब पी ली। और नशे की हालत में उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्रता की। स्टीफन की इस हरकत पर उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई वनडे घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने पर बैन लगा दिया। यह दूसरा मौका है जब नशे में धुत होकर स्टीफन को परेशानी उठानी पड़ी। पिछले साल सिडनी के एक होटल में गलत व्यवहार का खामियाजा भुगतना पड़ा था।

गलत व्यवहार के लिए मांगी माफी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एमडी पैट होवार्ड ने कहा कि, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में किसी भी खिलाड़ी के मिसबिहेवियर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई गलत हरकत करता है, तो उसे सजा जरूर मिलेगी। स्टीफन ने जो कुछ भी किया, वह गलत था। मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने वाला यह खिलाड़ी निजी जिंदगी में आते ही अपने होश खो बैठता है। हालांकि स्टीफन ने माफी मांगते हुए सजा स्वीकार कर ली है। वह खुद को सुधारने के लिए अब काउंसलिंग भी करवाएंगे। बता दें स्टीफन ओकिफी ने अब तक 8 टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्होंने 27.30 की औसत से 33 विकेट अपने नाम किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk