टर्नबुल की अगुआई वाली गठबंधन सरकार में सहयोगी

50 वर्षीय जॉयस की नेशनल पार्टी प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की अगुआई वाली गठबंधन सरकार में सहयोगी है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह इस्तीफा देंगे। हालांकि वह संसद की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देंगे। क्योंकि वहां पर टर्नबुल सिर्फ एक सीट से बहुमत में हैं। अफेयर का मामला सामने आने के बाद उन पर इस्तीफा देने के लिए चौतरफा दबाव पड़ रहा था। इसके बावजूद उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा देने से इन्कार कर दिया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

पीएम टर्नबुल से हुआ था वाकयुद्ध

अफेयर उजागर होने के बाद जॉयस और टर्नबुल के बीच पिछले हफ्ते वाकयुद्ध देखने को मिला था। टर्नबुल ने कहा था, 'डिप्टी पीएम जॉयस का एक ऑफिस स्टाफ के साथ अफेयर का फैसला हैरान करने वाला है। इससे उनकी पत्नी और चार बेटियों को आघात पहुंचा है। उनकी नई पार्टनर अप्रैल में मां बनने वाली है।' इस पर पलटवार करते हुए जॉयस ने टर्नबुल की टिप्पणियों को बेतुका और अनावश्यक करार दिया। उनका अफेयर उजागर होने के बाद 15 फरवरी को टर्नबुल ने एक आदेश पारित कर मंत्रियों के अपने स्टाफ के साथ यौन संबंध बनाने पर रोक लगा दी थी।

जॉयस से पत्नी ने तोड़ा नाता

पारंपरिक विवाह के समर्थन में अभियान चलाने वाले जॉयस ने 24 साल पहले नतालिया से शादी की थी और दोनों की चार बेटियां हैं। उनके अफेयर की खबर मीडिया में आने के बाद जॉयस से उनकी पत्नी ने संबंध तोड़ लिया था।

International News inextlive from World News Desk