धार्मिक प्रवचन और भजन

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सबसे बड़े हिंदू दुर्गा मंदिर का निमार्ण कार्य पिछले 5 सालों से चल रहा था। यह मंदिर मेलबर्न के रॉकबैक उपनगर में है। अब यह मंदिर पूरी तरह से तैयार हो गया है। जिससे यहां पर बढ़ती हिंदूओं की आबादी को आसानी से पूजा पाठ करने को मिल सकेगा। 30 नवंबर को इस मंदिर के कपाट हमेशा के लिए भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस मंदिर के उद्घाटन को शानदार तरीके से करने के लिए यहां पर कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। जिससे अब आगे से इस मंदिर में धार्मिक प्रवचन और भजन के अलावा दशहरा जैसे हिंदू त्योहार आयोजित होंगे। मंदिर को हिंदओं की बढ़ती आबादी और उनके तीज त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जिससे कि उन्हें अपने धार्मिक कार्यों में किसी तरह की बाधा न हो।

परंपराओं से जोड़ने का काम

वहीं इस मंदिर को के संबंध में यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म के अध्यक्ष राजन जेड का कहना है कि यह मंदिर खुल जाना यहां पर हिंदू धर्म का सम्मान है। यह मंदिर आने वाली पीढी को अध्यात्म और परंपराओं से जोड़ने का काम करेगा। इतना ही नहीं श्री दुर्गा मंदिर का प्रबंधन इस मंदिर को एक गैर-लाभकारी संगठन बनाने की तैयारी में है। जिससे इस दिशा में विचार विमर्श काफी तेजी से हो रहा है। वहीं हिंदू धर्म ऑस्ट्रेलिया में तेजी से बढ़ते धर्मों में शामिल हैं।  अधिकारिका आंकड़ों की मानें तो भारत में जन्में ऑस्ट्रेलियाई बाशिंदों की संख्या 2004 के 1,32,800 थीं लेकिन यह काफी तेजी से बढ़ रही है। अब यह 2014 में 3,97,200 हो गई हैं।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk