अरे बाप रे इतनी सारी ऊन
पिछले हफ्ते गुरुवार को जब शियरिंग सेशन (ऊन कतरना) की शुरुआत हुई। तो ऑस्ट्रेलिया के कैनबेरा में एक भेड़ सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी क्योंकि यहां एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने वाला था। कैनबेरा में क्रिस नाम की इस भेड़ को देखने काफी दूर से लोग आए थे। अब तो सिर्फ इंतजार था तो ऊन करतने का। इसके लिए 4 बार के नेशनल शियरिंग चैंपियन रहे इयान एल्किन को बुलाया गया। इयान ने जब इस भेड़ के शरीर को देखा तो वह भौंचक्के रह गए, यह आम भेड़ों जैसी नहीं थी। फिलहाल जब धीरे-धीरे ऊन कतरने जाने लगी तो उसके बाद वहां मौजूद सभी शख्स हैरान रह गए क्योंकि एक भेड़ से कुल 40.5 किलो ऊन निकली थी।  

देखें,दुनिया की सबसे ज्‍यादा ऊन वाली भेड़
क्या हो सकती है वजह
एक भेड़ के शरीर से जब 40.5 किग्रा ऊन निकली, तो एनिमल डॉक्टर्स थोड़े शॉक्ड तो जरूर हुए। लेकिन उन्होंने इसकी वजह भी तलाश ली। ऑस्ट्रेलिया में जानवरों के वेलफेयर वाली संस्था RSPCA (Royal Society for the Prevention of Cruelty to Animals) के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि यह भेड़ अन्य भेड़ों से काफी अलग है। ऐसे में इसे किसी दूसरी सुरक्षित जगह ले जाया जाएगा। हालांकि RSPCA का यह भी कहना है कि, ऐसा संभवता बहुत कम देखा जाता है कि एक भेड़ में इतनी ऊन हो। लेकिन यह किसी बीमारी की वजह से हुआ है। इस भेड़ को काफी तेज इंफेक्शन हुआ है जिसके चलते इसके शरीर पर ऊनों की लेयर बनती चली जाती है। वैसे इसका शरीर बड़ा नहीं है सिर्फ ऊन ही ज्यादा है।

Courtesy : dailymail.co.uk

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk