19 चौके लगाने का किया कारनामा

खेल पुरुषों का हो या महिलाओं का, रिकॉर्ड आखिर रिकॉर्ड होता है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच एक ऐतिहासिक टी-20 मैच खेला गया, जिसमें कई रिकॉर्ड बने। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करने आईं बेथ मूनी ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर पुरुषों के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। मूनी ने टी-20 अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मूनी ने अपनी 117 रन की पारी में 19 चौके लगाए, इतने तो किसी पुरुष क्रिकेटर ने भी नहीं लगाए। पुरूष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक पारी में सर्वाधिक चौके हर्शल गिब्स, आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल (तीनों 14) ने लगाए हैं।

पुरुषों के इस रिकॉर्ड को तोड़ा महिला क्रिकेटर ने,लोग कह रहे वाह-वाह

काफी रोचक रहा ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मुकाबला

कैनबरा में खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जिसमें मूनी की 117 रन की पारी भी शामिल है। हालांकि मूनी का शतक उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया। इंग्लिश बल्लेबाज डेनिली वाइट ने 57 गेदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 100 रन ठोंक दिए और इंग्लैंड ने एक ओवर पहले यह मैच चार विकेट से जीत लिया।

पुरुषों के इस रिकॉर्ड को तोड़ा महिला क्रिकेटर ने,लोग कह रहे वाह-वाह

इस मैच में क्या-क्या रिकॉर्ड

- किसी टी-20 पारी में (पुरुष या महिला) सबसे ज्यादा 19 चौके लगाने का रिकॉर्ड बेथ मूनी के नाम रहा।

- सबसे बड़ी टी-20 पारी खेलने के मामले में मूनी दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ मेग लेनिंग हैं जिन्होंने 126 रन बनाए थे।

- इंग्लैंड की ओर से टी20 में शतक बनाने वाली डेनिली वाइट पहली खिलाड़ी बनीं.

- चेस करते हुए डेनिली वाइट सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले ये रिकॉर्ड केरन रेलटोन का था। उन्होंने नाबाद 96 रन बनाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk