सिर पर लगी थी गंभीर चोट
गौरतलब है कि फिल ह्यूज साउथ वेल्स के 22 वर्षीय गेंदबाज सीन एबोट की एक बाउंसर गेंद से चोटिल होकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस समय वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घेरेलू शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे. वह 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे कि एबॉट की एक बाउंसर गेंद से चोटिल होकर वह मैदान पर ही गिर गए. करीब 40 मिनट तक मैदान में ही उनका इलाज किया गया, लेकिन हालत नहीं में कोई सुधार हाने पर एयर एंबुलेंस से उन्हें सेंट विंसेंट अस्पताल पहुंचाया गया था. वहां उनके सिर की सर्जरी की गई, लेकिन उसके बाद से ही वह लगातार कोमा में थे. इस बीच, फिल ह्यूज का हेल्मेट बनाने वाली कंपनी मासूरी ने कहा है कि जब उन्हें चोट लगी तब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पुराना और हल्का हेलमेट पहने हुए थे.

 

ह्यूज का करियर रहा शानदार
शानदार रहा अगर 25 साल के ह्यूज के करियर को देखें तो टेस्ट और वनडे में उनका शानदार रिकॉर्ड है. ह्यूज ने 26 टेस्ट में 32.65 की औसत से 1535 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं, वहीं 25 वनडे में 35.91 की औसत से वो 826 रन भी बना चुके हैं. इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज की मौत की खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रखा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर पीटर ब्रुकनर ने जारी एक बयान में कहा, आपको बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि कुछ समय पहले फिलिप ह्यूज़ का निधन हो गया है. घायल होने के बाद वह कभी भी होश में नहीं आ पाये. आखिरी समय में परिवार और दोस्त उनके साथ थे. करीब 16 साल बाद क्रिकेट खेल में किसी खिलाड़ी की मौत हुई है.

 

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk