भारत के हाथों टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से सफाये के बाद आस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी टीम को जमकर लताड़ा. आस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी टीम की गलत शाट्स सलेक्शन के लिए बैट्समैन को जमकर कोसा है.

टेलीग्राफ में एक राइटअप में कहा गया कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का 2013 का टूर अब तक का सबसे खराब टूर है. यह पिछले 34 साल में देश की सबसे खराब टेस्ट टीम है.

हेराल्ड सन ने कहा कि एक ही गलती को बार बार दोहराना और अलग रिजल्ट की उम्मीद करना पागलपन होता है. आस्ट्रेलिया के बैट्समैन जब तक बदलेंगे नहीं तो एशेज से पहले उन्हें पागलखाने में एडमिट कराना पड़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया कि एशेज से पहले बैटिंग ऐवरेज की प्रॉब्लम नहीं है बल्िक बैट्समैन जिस मैंटेलिटी के साथ खेल रहे हैं वह प्रॉब्लम है.

वॉटसन की हुई खिंचाई

आस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स राइटर्स ने टॉप ऑर्डर बैट्समैन खासकर शेन वाटसन को जमकर आड़े हाथों लिया. टेलीग्राफ ने कहा कि स्ट्रगल के दौर से जूझ रहे वाटसन की जगह टीम में पक्की नहीं होनी चाहियए. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देना चाहिए.

इसमें कहा गया कि माइकल क्लार्क के साथ वह आस्ट्रेलिया का सबसे सीनियर प्लेयर है लेकिन वह इकलौता बैट्समैन है जिसने पूरे टूर में हाफ सेंचुरी भी नहीं लगाई. इस सीरीज में जब ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर स्ट्रगल करता रहा तो लोअर ऑर्डर बैट्समैनों ने हाफ सेंचुरी जमाई.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk