एप बचाएगी मरने वाले को

ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वह एक ऐसी स्मार्टफोन एप बना रहे हैं जिससे जवानी में सुसाइड करने वालों को बचाया जा सकेगा. रिसर्चर्स ने कहा कि वह आईफोन और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर चलने वाले स्मार्टफोनों के लिए यह एप अवेलेबल करवाएंगे. यह रिसर्च क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसन में की गई.

गेटकीपर्स से लेकर कम्यूनिटी मैंबर्स तक जुड़ेंगे

इस रिसर्च में शामिल शोधार्थी मैरी टूंब्स ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के अंदर आत्महत्या से जुड़े विचारों के साइन देखने वालों में गेटकीपर्स सबसे अहम होते हैं. वे निर्देशों को समझ सकते हैं और किसी को मरने से बचा सकते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह एप कम्यूनिटी मैंबर्स, साथ रहने वालों, स्कूल लीडर्स, मेंटर्स और गेटकीपर्स को साथ जोड़ेगी.

कैसे काम करेगी एप

इस एप से किसी भी व्यक्ति के करीबी लोगों को आपस में जोड़ दिया जाता है. इसके बाद अगर किसी व्यक्ति में इस तरह के विचार पाए जाते हैं तो यह एप उसके रैफरल को लोकल लाइजन ऑफिसरस, सरकारी एजेंसियों और गैर सरकारी एजेंसियों से कनेक्ट कर देगी.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk