PATNA : पटना साहिब स्टेशन पर पार्किंग शुल्क को लेकर हुए विवाद के बाद रेल पुलिस के एसएचओ ने ठेकेदार द्वारा पार्किंग वसूली पर रोक लगा दी थी। विवाद की यह घटना 2 फरवरी को हुई थी। इस संबंध में डीएम, डीआरएम, रेल एसपी समेत अन्य अधिकारी-पदाधिकारी को सूचित किया जा चुका है। इधर ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालक स्टेशन के मेन गेट के सामने की वाहन पार्किंग कर रहे हैं जिससे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पार्किग शुल्क को लेकर हुई थी मारपीट

घटना के बाद सर्कुलेटिंग एरिया में ठेकेदार के क्रियाकलाप एवं गतिविधियों पर रेल पुलिस के एसएचओ प्रदुमन सिंह द्वारा रोक लगा दी थी। इसमें 2 फरवरी की घटना का हवाला दिया गया। कहा गया कि शांति और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए रेलवे की ओर से जब कोई फैसला नहीं आता है, पार्किंग और वसूली बंद रहेगा। इस पत्र को डीएम, डीआरएम, एसएसपी, सुरक्षा आयुक्त, रेल एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों को भेजा गया। वाहनों की पार्किग पर रोक लगने के बाद भी स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार और पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज के बाहर ई-रिक्शा, ऑटो और रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता है। इससे यात्रियों को स्टेशन के अंदर आने-जाने में मुश्किल हो रही है। हालत यह है कि जब रेल पुलिस के पदाधिकारी या जवान आते हैं तो सभी अपना वाहन स्टेशन के सामने से हटा लेते हैं।