-ट्रैफिक पुलिस ने आरटीओ के सहयोग से सैटेलाइट पर लगाया कैंप,

-पहले दिन 40 ऑटो ड्राइवर्स को मिले आईकार्ड, फ्राइडे से लगेंगे स्टीकर

BAREILLY: पब्लिक की सिक्योरिटी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने थर्सडे से ऑटो ड्राइवर्स के आईकार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने आरटीओ के सहयोग से सैटेलाइट पर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में पहले दिन 40 ऑटो ड्राइवर्स को आईकार्ड बनाए गए। सभी को 17 अप्रैल को आईकार्ड दिए जाएंगे। हालांकि, पहले दिन ऑटो में स्टीकर नहीं लगाए जा सके। अब स्टीकर फ्राइडे से लगाए जाएंगे। एक सप्ताह अभियान के बाद ऑटो बिना आईकार्ड चलने वाले ऑटो ड्राइवर्स पर कार्रवाई की जाएगी।

वारदात के बाद लिया गया था एक्शन

कुछ दिनों पहले जंक्शन से लाल फाटक जाते वक्त महिला से ऑटो ड्राइवर ने रेप की कोशिश की थी। डीएम-एसएसपी ने इस वारदात के बाद मीटिंग कर ऑटो ड्राइवर्स को वर्दी, आईकार्ड व ऑटो में स्टीकर लगाने का आदेश दिया था। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने ऑटो में महिला से छेड़छाड़ का रियलिटी चेक किया था, जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाई थी, लेकिन बाद में मामला ठंडा पड़ गया था। एक बार फिर से जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई तो तुरंत आरटीओ के अधिकारियों से बात कर कैंप लगा दिया गया। कैंप में एसपी ट्रैफिक ओपी यादव, एआरटीओ इनफोर्समेंट उदयवीर सिंह व अनिल त्रिपाठी, टीआई विनोद कुमार शर्मा, टीएसआई मनोज पटेल मौजूद रहे।