-टू वे ट्रैफिक की मांग को लेकर ऑटो चालकों ने किया स्ट्राइक

- अशोक राज पथ एरिया पर नहीं चले ऑटो, लोगों को हुई परेशानी

PATNA: अशोक राजपथ पर ऑटो के लिए वन-वे करने के खिलाफ जिला ऑटो संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बुधवार को ऑटो चालकों ने स्ट्राइक किया। स्ट्राइक के सपोर्ट में ड्राइवर्स ने संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष पप्पू जायसवाल के नेतृत्व में कारगिल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया।

पैदल ही आना-जाना पड़ा

स्कूल-कॉलेज खुला रहने के कारण ऑटो स्ट्राइक को सबसे ज्यादा परेशानी अशोक राज पथ एरिया में आने जाने वाले स्टूडेंट्स को हुई, साथ ही इस रूट पर विभिन्न काम से आने वाले लोगों को भी इस वजह से पैदल ही अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ा।

ड्राइवर्स की डिमांड

- ऑटो चालकों के लिए भी टू वे हो ट्रैफिक।

- रोड परमिट चालू होना चाहिए।

- ऑटो स्टैंड पर प्राथमिक उपचार की सुविधा हो।

- ओवरलोड की धारा बड़ी गाडि़यों पर भी लागू हो।

- ट्रैफिक पुलिस की मनमानी पर रोक लगे।

- शिविर लगाकर नये ऑटो चालकों को लाइसेंस दिया जाए।

-ऑटो स्टैंडों पर ड्रिंकिंग वाटर की व्यवस्था हो।

-ऑटो स्टैंडों पर ट्वॉयलेट की व्यवस्था हो।

- नो एंट्री की व्यवस्था समाप्त हो।

आप की टोपी पहन दिया धरना

धरने पर बैठे ऑटो चालक में से अमूमन सभी चालक आम आदमी की टोपी पहने हुए थे। इस मौके पर चिन्टु कुमार गुप्ता, दिनेश महतो, पिन्टु कुमार, अनिल कुमार, शाशि कुमार, सत्यजीत कुमार, मो ताज, जितेंद्र, रवि सिंह, रतन कुमार, दीपक मुख्य रूप से शामिल थे।

सिटी बस के लिए टू वे तो फिर हम ऑटो चालकों के लिए क्यों वन वे ट्रैफिक किया जा रहा है। प्रशासन की दो रंगी नीति को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन के इस रवैये का नुकसान अंतत: आम पब्लिक को ही होता है।

- पप्पू जायसवाल,अध्यक्ष, जिला ऑटो संघर्ष मोर्चा