कवर लेटर

इंटरव्यू में कवर लेटर लगाना ना भूले। यह इंटरव्यू के दौरान प्रोफेशनल इंप्रेशन देगा। इसमें अपना ब्रीफ इंट्रोडक्शन दें। फिर अगले पेज पर अन्य बातें लिखें।

कट कॉपी पेस्ट

इंटरनेट से रिज्यूम कभी कॉपी ना करें। इंटरव्यूर ऐसे रिज्यूमें तुंरत पहचान लेते हैं। कॉपी रिज्यूमे देने पर आप तुंरत रिजेक्ट हो जायेंगे।

फॉन्ट का रखें ध्यान

रिज्यूमें में अलग-अलग फॉन्ट का इस्तेमाल करना आपका इंप्रेशन खराब कर सकता है। रंगीन कागज का इस्तेमाल भी ना करें। यह भी इमेज बिगाड़ता है।

स्टेटिस्टिकल नंबर

अपने एक्सपीरियंस के साथ अचीवमेंट के स्टेटिस्टिकल नंबर ना लिखाना भी अनप्रोफेशनल एटिट्यूड दिखाता है। यह लिखेंगे तो इंप्रेशन बढ़ेगा और जॉब मिलने का चॉन्स भी।   

अचीवमेंट्स

पहले आपकी क्या- क्या ड्यूटीज थी इस पर ज्यादा फोकस करना गलत है। ज्यादा फोकस अपनी अचीवमेंट्स पर करें। इससे इंप्रेशन अच्छा  होता है ।

की-वर्ड

ऑनलाइन अप्लाई करते समय लोग अच्छे की -वर्ड प्रयोग करना भूल जाते हैं। इन्हें प्रयोग करना बेहद जरूरी होता है। इससे बाकी इंप्लॉयर्स को आपका रिज्यूमे आसानी से मिलेगा।

ऑब्जेक्शनेबल कंटेंट

रिज्यूमे देने से पहले अपनी फेसबुक से ऑब्जेक्शनेबल कंटेंट हटा लेना चाहिए। इंप्लॉयर आपको वहां भी सर्च करते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर की हुई गलती आप की नौकरी छीन सकती है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk