-रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से हुआ आयोजन, रोट्रैक्ट क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया

JAMSHEDPUR: सिटी में सुसाइड के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। इसको लेकर लोगों में अवेयरनेस फैलाने के लिए रोटरी क्ल्ब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा सोनारी स्थित दीक्षा सेंटर में एक अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। इस मौके पर साइकेट्रिस्ट डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि हर इंडिविजुअल एक दूसरे से अलग और खास होता है। कभी भी उनमें कंपेरिजन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के इंट्रेस्ट को जानना पैरेंट्स की जिम्मेवारी है। उनका यह भी कहना था कि पैरेंट्स को अपने बच्चों पर पढ़ाई को लेकर प्रेशर नहीं बनाना चाहिए। करीम सिटी कॉलेज के रोट्रैक्ट क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटक ऑर्गनाइज किया गया, जिसमें सुसाइड प्रिवेंशन के बारे में अवेयर किया गया। इस मौके पर प्रेसिडेंट रोटेरियन अरुण झा, अनिल धनधनिया, पीके सिंह, देवेंद्र सिंह, एकलव्य, हर्शद, सुदीप, सुनिल, नूतन, सीमा, पूनम, अलकनंदा बख्शी, वर्शा, दीप्ति, कृष्णा दत्त आदि प्रजेंट थे।

-----------

वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए अंडर क्9 टीम की हुई घोषणा

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) द्वारा रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए संभावित अंडर-क्9 टीम अनाउंस कर दिया गया है। मैच पांच अक्टूबर से स्टार्ट होगा। टीम में ख्0 प्लेयर्स को शामिल किया गया है, जिनमें कोल्हान के सबसे ज्यादा आठ प्लेयर्स को जगह मिली है। इनमें से तीन जमशेदपुर के हैं। टीम में रांची के इशान किशन व कौशल सिंह, सिमडेगा के मो। इमरान आलम, धनबाद के विवेक कुमार व इश्तेखार अहमद खान, जमशेदपुर के विराट सिंह, कुमार सूरज व दिवाकर झा, वेस्ट सिंहभूम के मो। शाहरूख, अनुराग संजय, अनूप व्यास व हिमांशु सिंह, हजारीबाग के रितेश रितुराज, सरायकेला-खरसांवा के अनुकूल रॉय, बोकारो के सुमित कुमार, कृष्णा पटेल व बाल कृष्ण शर्मा, गिरिडीह के प्रेम कुमार और खूंटी के बिनायक विक्रम शामिल हैं।