शिकोहाबाद : होली के अवसर पर हरे वृक्षों को कटने से रोकने के शुक्रवार को स्कूली छात्र-छात्राओं और युवाओं ने जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली के जरिए वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। रैली का आयोजन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वाधान में एक शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति और कल्पतरु जीवन फाउंडेशन द्वारा किया गया। रैली में सैकड़ो बच्चे और युवा हाथों में तख्तियां लेकर विभिन्न नारे लिखे हुए लेकर चल रहे थे। जिनमें होली पर हरे वृक्ष न काटें, रासायनिक रंगों का इस्तेमाल न करें, गन्दी कीचड़ युक्त होली न खेलें, मद्यपान कर होली न खेलें, प्रेम का त्यौहार होली सौहार्द पूर्व मनाएं। नारे लगते हुए आमजन व युवाओं को जागरूक कर रहे थे। रैली में डीसेंट पब्लिक स्कूल स्वामी नगर, रेलवे स्टेशन, रेलवे कालोनी होते हुए मेहराबाद पर संपन्न हुई। रैली में शामिल बच्चों व युवाओं को शपथ भी दिलाई गई कि होली पर हरे वृक्ष न काटेंगे न काटने देंगे। रैली में डीसेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रियवर्त यादव,धर्मेन्द्र मिश्रा, गोपाल, सुनील यादव, शिवम यादव, अलका यादव, पूनम यादव, स्वेता यादव, प्रियंका यादव, डाक्टरअशोक वर्मा, शिव पर्यावरण संस्था के सचिव रामप्रकाश गुप्ता तथा कल्पतरु जीवन फाउंडेशन के मैने¨जग ट्रस्टी राजेश गुप्ता, नितिन गुप्ता, महावीर अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, मोहन अग्रवाल, संजय गुप्ता, जयकुमार यादव आदि मौजूद रहे।