मुबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में आयशा श्रॉफ ने FIR फाइल की है उनका कहना है कि उन्हें अननोन नंबर से थ्रेटनिंग काल्स और मैसेज मिल रहे हैं. इस न्यूज को पुलिस स्टेशन के एक ऑफीशियल ने भी कन्फर्म किया है. इससे पहले आयशा ने अपने बिजनेस पार्टनर साहिल खान के अगेंस्ट पांच करोड़ रुपए की चीटिंग का केस भी रजिस्टर कराया था. आयशा को डाउट है कि इसीलिए ये साहिल ही है जो उन्हें थ्रेट करने की कोशिश कर रहा है. इस बीच इसी फाइनेंशियल डिस्प्यूट को लेकर आयशा श्रॉफ को डराने के लिए एक्यूज साहिल को ब्रांद्रा पुलिस तलाश रही है. पता चला है कि कंप्लेन रजिस्टर होनेShroff family के बाद से फरार है.

2009 में आयशा और साहिल ने पार्टनरशिप में एक प्रोडक्शन हाउस और एक सिक्योरिटी फर्म खोली थी जो बाद में खत्म हो गई. आयशा ने साहिल पर 5 करोड़ रुपये की चीटिंग का चार्ज लगाया. जिस पर साहिल ने एंटिसिपेट्री बेल की डिमांड की थी. साहिल कर कहना था कि आयशा का केस झूठा है वो दोनों रिलेशनशिप में थे, जिसके टूटने पर अब आयशा उनको दिए एक्सपेंसिव गिफ्टस और लैविश वेकेशन के खर्च का ना सिर्फ हिसाब चाहती हैं बल्कि पैसा भी वापस चाहती हैं.  जिसे डिफेमेशन करार देते हुए आयशा ने साहिल पर सेक्शन 506 और 509 में केस रजिस्टर करा दिया. इसके बाद से वो फरार है, इस बात को बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक सीनियर इंसपेक्टर ने भी कंफर्म किया. पुलिस ने साहिल के वकील के इस दावे को भी गलत बताया कि उन्हें बेल मिल गयी है.

आयशा फेमस एक्टर जैकी श्रॉफ की वाइफ हैं. उनके बेटे टाइगर श्रॉफ और बेटी कृष्णा श्रॉफ भी फिल्मों से जुड़े हुए हैं. टाइगर ने फिल्म 'हीरोपंती' से अपना एक्टिंग डेब्यु  किया जबकि बेटी कृष्णा भी किन्नरों पर डाक्युमेंट्री फिल्म बना रही हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk