- छत पर कपड़े फैलाने गया था, विद्युत लाइन की चपेट में आया

-तीन माह के अंतराल में दो सगे भाइयों की असामयिक मौत से मचा कोहराम

UNNAO: आबादी के मध्य छतों के ऊपर से निकाली गई विद्युत लाइनों से आए दिन लोगों की असमय मौतें हो रही हैं। इसी क्रम में रविवार को मौरावां थाना क्षेत्र के गांव हिलौली में घर आए बीटेक के छात्र सोनल मिश्र की करेंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय छात्र छत पर कपड़ा फैलाने गया था। इसी बीच करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

तीन महीने पहले छोटा बेटा

हिलौली निवासीच्बच्चन मिश्र का 24 वर्षीय पुत्र अश्वनी कुमार उर्फ सोनल मिश्र शुक्लागंज में रहकर कानपुर से बीटेक कर रहा था। यह उसकी पढ़ाई का दूसरा वर्ष था। शनिवार को वह अपने गांव आया था। रविवार सुबह 11 बजे वह नहाधोकर छत में कपड़ा फैलाने गया था। जिस तार में कपड़ा डाला उसमें आ रहे करेंट ने उसे मौत की नींद सुला दिया.च्बच्चन के दो पुत्रों में लगभग तीन माह पूर्व छोटे बेटे अभिषेक मिश्र की कानपुर से लखनऊ जाते समय ट्रेन से उतरते समय हरौनी स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। सोनल घर का चिराग था जिसकी मौत होने सेच्बच्चन का कुलदीपक बुझ गया। घर के लोगों में मचा कोहराम देखा-देखा नहीं जा रहा था। तीन माह के अंतराल में दो जवान बेटों की मौत से आहतच्बच्चन रोते बिलखते यही बड़बड़ा रहा था अब तो बुढ़ापे का सहारा भी नहीं रहा। हे भगवान जवान बेटों को छीनने से तोच्अच्छा था मुझे ही दुनिया से उठा लेते।