इमरान हाशमी
इमरान हाशमी को जब क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनने वाली बायोपिक में उनके किरदार को निभाने के लिए चुना गया तो सबसे पहले इस बात को समझ पाना जरा मुश्किल था कि कम हाइट वाले हीरो को छह फीट लंबे अजहर के किरदार के लिए कैसे चुन लिया गया. इस तरह के संदेह को हवा देने वाले संदेहवादियों के मुंह पर उस समय ताला लग गया, जब हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ. टीजर में लंबे और दुबले-पतले इमरान हाशमी को अजहर के किरदार में देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं. सिर्फ यही नहीं फिल्म्ा के टीजर में खुद के पापा को देख इमरान के बेटे तक को कुछ समय के लिए यकीन नहीं हुआ कि वो उसके पापा हैं. इमरान के लिए पूरी तरह से ऐसे अजहर के किरदार में उतरना आसान नहीं था. संदेहवादियों के शब्दों को सुनें, तो शुरू में वह यह कहकर इमरान का मजाक भी बनाते थे कि अजहर के लुक में आने के लिए उन्हें तो अब हील्स पहननी पड़ेंगी. इसके अलावा उनके जैसा दुबला बॉडी स्ट्रकचर पाने के लिए इमरान को वर्कआउट छोड़कर अब जमकर रनिंग करनी होगी. अजहर ने खुद इमरान को बैटिंग टिप्स देने की सलाह दी थी.   

आमिर खान  
आमिर खान को यूं ही मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता. उनसे किसी करेक्टर में उतरने के लिए अगर एवरेस्ट की चोटी को छूने को भी कह दिया जाए, तो वो उसे कर जाएंगे. ऑन स्क्रीन मंगल पांडेय का किरदार निभाने के बाद अब आमिर ने एक बार फिर एक बायोपिक में काम करने का फैसला लिया है. इस बार ये बायोपिक आधारित है उम्रदराज पहलवान के जीवन पर. ये हैं रेस्लर महावीर सिंह और फिल्म का नाम है 'दंगल'. आमिर ने फिल्म में पहलवान के किरदार में उतरने के लिए अपना वजन 95 किलो कर लिया है. इसके साथ ही थोड़े उम्रदराज लुक में आने के लिए उन्होंने अपना हेयर कट बदलवाया और मोटी सफेद दाढ़ी चेहरे पर चमकाई. इसके अलावा मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट अपने रोल के लिए रिंग के अंदर उतरकर रेस्लिंग के मूव्स, जैसे धोबी-पछाड़ वगैरह सीख रहे हैं. इतना ही नहीं अब तो आमिर ने पूरी तरह से अपना डाइट चार्ट भी बदल दिया है.

बायोपिक्‍स में अपने चरित्र में उतरने के लिए क्‍या-क्‍या नहीं करते ये कलाकार  
अर्जुन रामपाल
अर्जुन पूरी तरह से तैयार हैं गैंगस्टर से राजनेता बने अरुण गवली की भूमिका को ऑन स्क्रीन निभाने के लिए. फिल्म का नाम है 'डैडी'. पहली नजर में देखें तो अर्जुन कहीं से भी अरुण के बीहड़ लुक से मैच नहीं करते और ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है. ऐसे में इन्होंने सबसे पहले शुरू किया अपने वजन को इतना कम करना कि इनका शरीर बिल्कुल कमजोर दिखने लगे. अब उनकी कड़ी मेहनत के बाद उनकी चीक-बोन्स और आंखों के नीचे काले घेरों ने उनके पूरे चेहरे को बदलकर रख दिया है. एक आखिरी चीज जिसमें गवली ने अर्जुन को वाकई खड़ी चुनौती दी, वह है उनकी हाइट. अर्जुन हाइट में छह फुट के हैं.

बायोपिक्‍स में अपने चरित्र में उतरने के लिए क्‍या-क्‍या नहीं करते ये कलाकार     
आर माधवन
मैडी जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'साला खड़ूस' में बॉक्सर की भूमिका निभाने जा रहे हैं. यह फिल्म आधारित है बॉक्सर लाल के जीवन पर. फिल्म में अपने किरदार के लिए सबसे पहले तो मैडी को बढ़ाना पड़ा अपना वजन, जो शायद उनके लिए इतना मुश्किल नहीं था. उसके बाद उन्होंने मुंह में जबरन ब्रेसेस भी पहने, ताकि वो तुतलाकर बोल सकें. यह दोनों बातें उनके किरदार के लिए बेहद जरूरी थीं. अब माधवन करीब एक साल से इन ब्रेसेस को पहन रहे हैं.

बायोपिक्‍स में अपने चरित्र में उतरने के लिए क्‍या-क्‍या नहीं करते ये कलाकार  
रणवीर सिंह
ऑन स्क्रीन बाजीराव पेशवा के किरदार को निभाना कोई आसान काम नहीं था. ये रणबीर के लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी. सबसे पहले इसके लिए रणवीर को विकसित करने थे वो हैंडसम फीचर्स, जो एक मराठा योद्धा में होने चाहिए. इसके लिए रणवीर को अपना सिर भी साफ कराना पड़ा. इतना ही नहीं लंबे समय तक सिर को साफ और चिकना रखना भी रणबीर के लिए काफी मेहनत का काम था. इसके लिए इन्होंने इस्तेमाल किया बड़ी cowboy hat का.

बायोपिक्‍स में अपने चरित्र में उतरने के लिए क्‍या-क्‍या नहीं करते ये कलाकार
सुशांत सिंह राजपूत
भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनने वाली बायोपिक के लिए सुशांत लगे हैं हर संभव प्रयास में. ये वो प्रयास हैं, जिनकी मदद से सुशांत पूरी तरह से धोनी के चरित्र पर फिट बैठ सकें. इसके लिए सुशांत ने अपने कंधों को एक्सरसाइज की मदद से री-शेप करने, धोनी की हेयर स्टाइल पाने व उनके हेलीकॉप्टर सरीखे शॉट्स को सीखने में काफी मेहनत की है.


बायोपिक्‍स में अपने चरित्र में उतरने के लिए क्‍या-क्‍या नहीं करते ये कलाकार

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk