JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर राम मंदिर में श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट ने मंगलवार को म्भ्वां मासिक श्याम महोत्सव का आयोजन किया। मुख्य यजमान ऊषा-प्रवीण ने पूजा की और आचार्य रामजी पारिख ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कराई। संस्था के जवाहर लाल डांगा द्वारा आयोजित श्याम महोत्सव में जयपुर, राजस्थान से आमंत्रित भजन गायक नवीन शर्मा और स्थानीय कलाकाह्यर महाबीर अग्रवाल, नीरज जालान, पवन शारडा और अनीस गाडोदिया ने भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को नाचने-झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम रात आठ बजे शुरू हुआ, जो देर रात तक चला।

कलाकारों ने किस्मत वाले को मिलता है श्याम तेरा दरबार, कौन सुनेगा, किसको सुनाऊं, मैं वारी जाउं, थारी सूरत पे गिरधारी, मेरे दिल की पतंग में श्याम की डोर तूने लगाई, करुणामयी कृपामयी मेरी दयामयी राधे, कीर्तन के माही भक्ता संग खाटू वाला नाच रह्या आदि भजन प्रस्तुत किए। महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योति, फूलों की होली, इत्र की वर्षा, श्री श्याम खजाना, श्याम प्रिय छप्पन भोग तथा श्याम रसोई प्रसाद रहा। सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में संस्था के अध्यक्ष राजेश पसारी, ललित डांगा, गगन रुस्तगी, अरविंद सिंह, सुधीर अग्रवाल, सुनीता पसारी, पूजा अग्रवाल, पायल रुस्तगी, पूजा पसारी, विनीता नरेडी, संगीता अग्रवाल, ममता गोयल, ममता गाडोदिया, विजय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, उत्तम नरेडी, आशीष अग्रवाल, सुशील खीरवाल, मदन अग्रवाल, नंदू सिंघोदिया, देवाशीष चौधरी, अमित पोद्दार, मनीष सिंघानिया आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।