RANCHI: डोरंडा पुलिस ने हाथीखाना निवासी शहबाज खान उर्फ बाबू हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। हत्यारोपी मनीटोला निवासी इमरान अंसारी उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। डोरंडा इंस्पेक्टर आबिद खान के मुताबिक, बाबू की हत्या वर्ष 2013 में हुई राजू गद्दी हत्याकांड से जुड़ी है। गिरफ्तार हत्यारोपी इमरान उर्फ भोलू राजू का करीबी दोस्त है। राजू हत्याकांड में अमजद गद्दी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ गवाही देने से मना करने पर बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, बाबू भी राजू गद्दी हत्याकांड का अभियुक्त था। उस मामले में जमानत ले लिया था। राजू हत्याकांड में जेल में ट्रायल चल रही थी। इस बीच राजू के दोस्त इमरान ने अमजद समेत अन्य आरोपियों को सजा दिलाने के लिए गवाही देने का दबाव बनाया था। लेकिन शहबाज उर्फ बाबू लगातार मना कर रहा था। बाबू का कहना था कि कोर्ट से गवाही संबंधी नोटिस मिलने पर ही वह गवाह बनेगा। लगातार इनकार पर इमरान ने शहबाज की हत्या गोली मारकर कर दी। इस मामले में पुलिस काफी दिनों से इमरान की तलाश कर रही थी। इसबीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

घर से बुलाकर कर दी थी हत्या :

21 दिसंबर 2016 को शहबाज उर्फ बाबू की हत्या अरविंदो नगर में गोली मारकर कर दी गई थी। वह हिनू स्थित आइलेक्स के सामने फास्टफूड की दुकान चलाता था। इस दौरान इमरान खुद उसे घर से बुलाकर ले गया था। अरविंदो नगर में बैठाकर आग ताप रहा था। वहां भी उसे गवाही देने के लिए समझाया। इनकार करने पर कमर में खोंस कर रखी पिस्तौल निकाली और गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वहां से भाग निकला था।