- ईडी ने शुरु की हाइवे के किनारे खरीदी गई जमीनों की जांच

LUCKNOW: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के घोटाले की रकम के इन्वेस्टमेंट की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने अब बांदा और आस पास के जिलों में हाइवे पर जमीनों की छानबीन शुरु की है। ईडी को जानकारी मिली थी कि पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और उनके सहयोगियों ने इन जिलों में हाइवे के किनारे पर बड़ी जमीने खरीदी हैं। यह जमीने करोड़ों रुपए की हैं। जिन्हें लूट की रकम को जल्द से जल्द ठिकाने लगाने के लिए उद्देश्य ये खरीदा गया।

उधर सीबीआई ने भी अपनी जांच में आरोप लगाया था कि नौकरी देने के एवज में कुछ किसानों की जमीने ली गई हैं। जो कि चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा, व अन्य आस पास के जिलों में खरीदी गई हैं। किसानों से लेने के साथ ही बहुत जमीन खीरीदी भी गई है। कुछ बड़े प्लाट खरीदे भी गए हैं। इसके लिए अब सीबीआई और ईडी दोनों ही राजस्व विभाग से जांच में मदद मांग रही हैं। कुशवाहा और उनके सहयोगियों के नाम पर खरीदी गई जमीनों व अन्य सम्पत्तियों का ब्योरा खंगाला जा रहा है। पहले ही लखनऊ, कानपुर, नोयडा, देवरिया, गोरखपुर, बनारस, दिल्ली, नोयडा, गाजियाबाद और कोलकाता में करोड़ों की सम्पत्तियों का खुलासा हो चुका है। इसमें कई को ईडी ने जब्त भी किया गया है और कई प्लाट और मकान को जब्त करने की नोटिस दी गई है।