मुंबई में हुई मौत
फिल्म सीआईडी और आर-पार में काम करने वाली एक्ट्रेस शकीला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। शकीला की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस बात की जानकारी उनके भांजे और अभिनेता नासिर खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी। शकीला को उनके बांद्रा स्थित घर पर दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने शकीला को मृत घोषित कर दिया।
'बाबूजी धीरे चलना' वाली एक्‍ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा
बाबूजी धीरे चलना से हुईं चर्चित
शकीला ने साल 1949 में फिल्म 'दुनिया' से बॉलीवुड में कदम रखा था। करियर के शुरुआती दिनों में उनकी कोई भी फिल्म सुपरहिट नहीं हुई। इसके बाद 1954 में गुरुदत्त के साथ आई फिल्म 'आरपार' में उन्हें पहचान मिली। इस फिल्म का गाना 'बाबूजी धीरे चलना' खूब चर्चित हुआ।
'बाबूजी धीरे चलना' वाली एक्‍ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा
देव आनंद के साथ किया काम :

आर-पार के सुपरहिट होने के बाद शकीला को अगली बड़ी फिल्म 'सीआईडी' मिली। यह फिल्म 1956 में रिलीज हुई थी। इसमें शकीला के अपोजिट देव आनंद थे। बाद में 8 सालों बाद उन्हें शम्मी कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म का नाम था, 'चाइना टाउन'

शादी करके सिनेमा जगत से बना ली दूरी :
शकीला ने अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साल 1963 में उन्होंने एक एनआरआई से शादी कर ली और फिल्म जगत को बॉय-बॉय बोल दिया। शादी के बाद ही वह यूके में शिफ्ट हो गईं। उनकी एक बेटी थी जिसका नाम मीनाज था। लेकिन 1991 में उसने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद शकीला अंदर से टूट गईं।

'बाबूजी धीरे चलना' वाली एक्‍ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk