गिब्सन कहते हैं, ‘बैड कैरेक्टर प्ले करने में ज्यादा मजा है! जब कोई अच्छा इंसान किसी बुरे इंसान का कैरेक्टर करता है जो मजा और भी बढ़ जाता है.’ 57 साल के मेल अपनी अपकमिंग मूवी 'मशेटे किल्स' में निगेटिव रोल करते नजर आने वाले हैं. इंडिया में यह मूवी अक्टूबर में रिलीज होगी. इस मूवी में अपने रोल के बारे में उनका कहना है, ‘इस मूवी में मैं एक आर्म डीलर का रोल प्ले कर रहा हूं जो बहुत जीनस और खूंखार है. यह बहुत ही इंटरेस्टिंग कैरेक्टर है.’

'Want to play a superhero'

मेल, सिल्वेस्टर स्टैलॉन की मूवी 'द एक्सपेंडेबल्स 3' में भी विलन का रोल प्ले करते दिखेंगे. भले ही वह ऐसे रोल्स को काफी एंज्वॉय कर रहे हों पर उनकी इच्छा है कि वह स्क्रीन पर सुपरहीरो के रोल में भी नजर आएं. उनका कहना है, ‘मैं एक सुपरहीरो का रोल प्ले करना पसंद करूंगा. यह काफी एक्साइटिंग और ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड एक्सपीरियंस’ होगा.’ 'मशेटे किल्स' में मेल के साथ डैनी ट्रेजो, लेडी गागा, जेसिका अल्बा, वेनेसा हड्जेंस और चार्लीज शीन नजर आएंगे. यूएस में जन्में और ऑस्ट्रेलिया में पले-बढ़े मेल ने सिनेमा में अपनी शुरुआत एक एक्टर के तौर पर की थी. उनकी पहली मूवी 'समर सिटी' 1977 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने 'टिम', 'लीथल वेपन', 'साइन्स', 'बर्ड ऑन अ वायर', 'हैमलेट', 'ब्रेवहार्ट' और 'वाट वुमन वॉन्ट्स' जैसी सुपरहिट मूवी में काम किया.

Mel Gibson in happy mood

Love for action
वह एक्शन हीरो कहलाने में प्राउड फील करते हैं. उनके मुताबिक, ‘मैंने हमेशा ही एक्शन मूवीज में काम करना पसंद किया है. यह सुनकर अच्छा लगता है कि लोग मुझे एक्शन हीरो कहते हैं.’

Behind the camera
जितना मजा मेल को कैमरे के सामने एक्टिंग करने में आता है उतना ही एंज्वॉय वह कैमरे के पीछे रहते हुए भी करते हैं. डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने 'द मैन विदआउट अ फेस' (1993), 'ब्रेवहार्ट' (1995), 'द पैशन ऑफ द क्राइस्ट' (2004) और 'एपोकैलेप्टो' (2006) जैसी बेहतरीन मूवीज बनाई हैं. उनकी एक्शन-फिल्ड मूवी 'ब्रेवहार्ट' को 68वें एकेडमी अवॉर्ड में 10 नामिनेशन मिले थे, जिसमें से पांच अवॉर्ड इस मूवी की झोली में गए थे, इसमें बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी शामिल था.

                                                                                                                                  -एजेंसी

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk