- 2013 से अब तक नहीं बढ़ाई गई हैं पूजा की दरें

- 20 से 25 परसेंट तक बढ़ सकती हैं पूजा की दरें

DEHRADUN: विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ व बदरीनाथ में इस यात्राकाल से पूजा-अनुष्ठान महंगे हो सकते हैं। देश विदेश से धार्मिक अनुष्ठानों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यहां अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। इसको लेकर बदरी केदार मंदिर समिति ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिस पर मार्च में होने वाली समिति की बैठक में मुहर लगाने की तैयारी है। संभावना जताई जा रही है कि पूजा की दरों में ख्0 से ख्भ् परसेंट तक इजाफा किया जा सकता है।

हर तीन साल में बढ़ती रही दरें

चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आगामी ख्8 अप्रैल से चार धाम यात्रा का आगाज होना है। ख्8 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाने हैं, जबकि फ् मई को केदारनाथ और म् मई को बदरीनाथ के कपाट खोले जाने हैं। इस बार बदरी केदार टैंपल कमेटी (बीकेटीसी) द्वारा पूजा की दरों में इजाफा करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि पूजा की दरों में ख्0 से लेकर ख्भ् परसेंट तक इजाफा किया जा सकता है। दरअसल बीकेटीसी द्वारा ख्0क्फ् की आपदा से लेकर अब तक पूजा की दरों में इजाफा नहीं किया गया था, जबकि आपदा से पहले हर तीन साल में एक बार पूजा की दरों में इजाफा किया जाता था। सूत्रों की मानें तो पूजा की दरें बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। संभावना है कि मार्च तक मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में बढ़ी हुई दरों पर मुहर लग जाएगी। बीकेटीसी के कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि मार्च में बोर्ड बैठक होनी है, जिसमें दरों को लेकर प्रस्ताव रखा जा सकता है।

ये हैं वर्तमान दरें

बदरीनाथ धाम

-महाभिषेक --8क्0क्

-अभिषेक--म्फ्0क्

-वेद पाठ--क्80क्

-गीता पाठ--ख्70क्

-श्रीमद् भागवत पाठ--ख्700क्

-दिनभर की पूजा--ख्77भ्ख्

-स्वर्ण आरती--म्0क्

-कपूर आरती--ख्भ्क्

-शयन आरती--क्80क्

-अखंड ज्याेति--फ्80क्

केदारनाथ धाम

-महाभिषेक --म्म्00

-रुद्राभिषेक --भ्फ्00

-लघु रुद्राभिषेक --भ्ब्00

-दिनभर की पूजा---ख्क्000

-षोडषोपचार पूजा--ब्क्00

-सायंकालीन आरती--भ्800

-शिव सहस्त्र पाठ--क्ब्00

-शिव तांडव स्तोत्र पाठ--क्फ्00