लक्ष्मण को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली श्रंखला के लिए भारतीय टीम में चुना गया गया था लेकिन उन्होंने शनिवार को अचानक क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी।

31 वर्षीय बद्रीनाथ ने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। आखिरी बार वह घरेलू श्रंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से उतरे थे। तीन पारियों में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रहा है।

घरेलू क्रिकेट में बद्रीनाथ लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। रंजी ट्रॉफी में 2011 में उन्होंने 131.70 के औसत से सबसे ज्यादा 922 रन बनाए थे।

कुछ समय पहले जब राहुल ड्राविड ने क्रिकेट से सन्यास लिया था जब भी बद्रीनाथ को भारतीय टीम में शामिल किए जाने की चर्चा थी लेकिन वह टीम में जगह नहीं बना पाए थे।

तब यह तर्क दिया गया था कि बद्रीनाथ 30 की उम्र पार कर चुके हैं और उनको पहले भी कई मौके मिल चुके हैं जिन्हें वह भुना नहीं पाए हैं। बद्रीनाथ एक दिवसीय क्रिकेट और 20-20 में भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हैं और प्वॉएंट पर बेहतरीन फ़ील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं।

International News inextlive from World News Desk