-एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन ने बहेड़ी में शिकायत के बाद पकड़ा

BAREILLY: पट्टा को खतौनी में दर्ज करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगना लेखपाल को महंगा पड़ गया। पट्टेदार ने एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन से शिकायत कर दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और मंडे को लेखपाल को रिश्वत देने के लिए बुलाया और फिर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। लेखपाल के खिलाफ बहेड़ी थाना में रिश्वत मांगने की एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

16 नवंबर को की थी शिकायत

एंटी करप्शन ऑर्गनाइेजशन प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 नवंबर को म्यूड़ी निवासी सत्यपाल ने शिकायत की कि बहेड़ी तहसील के हरसूनगला एरिया का लेखपाल विष्णु दयाल उनसे खतौनी में पट्टा दर्ज कराने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। उन्हें वर्ष 1995 व 1995 में पट्टा जारी हुआ था। उनके बेटे के नाम भी पट्टा है। जिसमें से एक खतौनी में दर्ज है, लेकिन दूसरा दर्ज नहीं है। लेखपाल ने रिश्वत न देने पर पट्टा किसी और की खतौनी में भी दर्ज करने की बात कही। एंटी करप्शन ने शिकायत मिलने के बाद डीएम से संपर्क किया और दो सदस्यीय कमेटी को शामिल किया। जिसके बाद मंडे को बहेड़ी में नगर पालिका की दुकानों के पास लेखपाल को रिश्वत देने के लिए सत्यपाल ने बुलाया। टीम ने रुपयों की गड्डी में पाउडर लगा दिया। जैसे ही लेखपाल ने रुपए लिए उसे तुरंत मौके पर पकड़ लिया गया।