भविष्य में कई बड़े फैसले ले सकते हैं प्रधानमंत्री : विनोद सोनकर

भजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षियों को घेरा

ALLAHABAD: कालेधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भविष्य में कई चौंकाने वाले निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कालेधन को खत्म करने का वादा किया था और वह इसे पूरा कर रहे हैं। नोटबंदी का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों पर सर्जिकल स्ट्राइक है। इससे उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है। यह बात भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद विनोद सोनकर ने की। सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो प्रधानमंत्री ने कालेधन के खिलाफ मुहिम का आगाज किया है, आगे देखिए होता है क्या? उन्होंने संसद की कार्रवाई बाधित करने वाली विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। कहा कि वोटबैंक के चलते इंदिरा गांधी ने नोटबंदी का फैसला टाल दिया था। सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलने के बावजूद मनमोहन सरकार ने कालेधन के खिलाफ एसआइटी का गठन नहीं किया। अब कार्रवाई हो रही है तो वह भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े होकर संसद की कार्रवाई बाधित कर रहे हैं।

बसपा सुप्रीमो पर हमला

सांसद सोनकर ने कहा कि यूपी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनुसूचित समाज के लोगों को केवल वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया है और उनका बसपा से मोहभंग हो चुका है। अधिकार व सम्मान दिलाने को कुछ नहीं किया। अब अनुसूचित समाज के लोग पूरी तरह भाजपा के साथ हैं। लोकसभा की 17 सीटों में मिली जीत उसका प्रमाण है। विधानसभा चुनाव में भी वह भाजपा के साथ रहेंगे। यूपी के अलावा उत्तराखंड, गोवा व पंजाब के अनुसूचित जाति के लोग भाजपा से जुड़ें उसके लिए संगठन की मजबूती को काम किया जाएगा। भाजपा के लिए अनुसूचित जाति के लोग वोट बैंक नही हैं बल्कि हम उनके सम्मान और अधिकारी के लिए लड़ रहे हैं। यह बात उनको समझ में भी आने लगी है, जिसका परिणाम सामने आ रहा है।