विवादस्पद बयान के विरोध में की जमकर नारेबाजी

- दोहरी मानसिकता बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी

Mawana : फ्रांस में पत्रकारों की हत्या करने वालों को इनाम की घोषणा के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सुभाष चौक के पास प्रदर्शन कर पूर्व मंत्री हाजी याकूब का पुतला दहन किया।

यह है मामला

पूर्व मंत्री के विवादस्पद बयान के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ता संगठन कार्यालय पर एकत्र हुए। जिला सह संयोजक ¨रकू गुप्ता ने कहा कि पूर्व मंत्री हाजी याकूब ने फ्रांस में हुए आतंकी हमले पर विवादस्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने उक्त आतंकियों को भ्क् करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग आतंकी संगठन आईएसआई के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतों का मनोबल बढ़ाने वाला भी देशद्रोही है। इसी क्रम में कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए हाईवे स्थित सुभाष चौक पर पहुंचे और पूर्व मंत्री बसपा नेता हाजी याकूब का पुतला दहन किया। इस दौरान मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। योगेंद्र कुमार, दीपक धमीजा, गौतम, हरिओम, गो¨वद, विपुल, महेश आर्य, अभिषेक आर्य, नवनीत, नीरज, संजय, अजय चौहान, विवेक रस्तोगी, शेखर आजाद, विजयश्रीमाली एडवोकेट व अमर रस्तोगी आदि मौजूद थे।