RANCHI: स्टूडेंट बिना स्ट्रेस के कैसे मल्टी कोर्सेज की तैयारी करें और कैसे बोर्ड और कॉम्पीटेटिव एग्जाम के बीच बैलेंस बनाकर स्टडी करें? इसे लेकर शनिवार को मेन रोड के कैपिटोल हिल में विद्यामंदिर क्लासेज की ओर से इन्ट्रैक्टिव एकेडमिक सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें राजधानी के 15 स्कूलों के स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स शामिल हुए। सेशन के दौरान स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स ने स्टडी लाईफ में आ रही समस्याओं को लेकर खुलकर चर्चा की और विद्यामंदिर क्लोसेज के एक्सप‌र्ट्स ने उनकी समस्याओं के निदान के रास्ते बताए। एकेडमी के निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि स्टूडेंट्स को चाहिए कि सबसे पहले वो लक्ष्य निर्धारित करें कि उन्हें क्या करना है। जब आप अपने लक्ष्य तय कर लेते हैं तो उसके लिए प्लानिंग करें ताकि स्टडी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि बोर्ड एग्जाम और कॉम्पीटेटिव एग्जाम के बीच हमेशा एक तनाव की स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसके लिए पहले से तैयारी करें और हर सिलेबस के लिए कितना समय देना है, इसका निर्धारण करें।

350 स्टूडेंट्स हुए शामिल

करीब दो घंटे से ज्यादा चले इस सेशन में राजधानी के 15 स्कूलों के 350 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए। वहीं, विद्यामंदिर क्लोसेज के फैकल्टी ने भी उनके हर सवाल का जवाब दिया। मालूम हो कि विद्यामंदिर क्लासेज दिल्ली बेस्ड है और रांची सहित पूरे भारत में इसकी 50 से ज्यादा ब्रांचेज हैं और इसका आईआईटी मेन में सक्सेस रेशियो एवरेज 40 परसेंट है। इस अवसर पर मार्के टिंग हेड सुमित दुबे सहित कई फैकल्टीज मौजूद थे।