लियोन मेसी को पछाड़ा
पुर्तगाल टीम के बेस्ट स्ट्राइक रोनाल्डो ने लास्ट ईयर करीब सभी मैचों में कुछ 61 गोल दागकर यह अवॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने अर्जेंटीना और बार्सिलोना क्लब के स्ट्राइकर और 4 बार के विजेता लियोन मेसी को पीछे छोड़ा. हालांकि इस रेस में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के गोलकीपर मैनुएल नूएर भी शामिल थे. फिलहाल अवॉर्ड जीतने के बाद खुशी जताते हुये रोनाल्डो ने कहा कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 3 बार इस अवॉर्ड का हकदार बनूंगा. गौरतलब है कि रियल मैड्रिड के रोनाल्डो ने 2013-14 में चैंपियंस लीग में धमाल मचा दिया था. रोनाल्डो ने इस लीग में 16 गोल दागकर नया रिकॉर्ड बना डाला था. हालांकि रोनाल्डो के इसी मैजिक ने रियल मैड्रिड को 10वां चैंपियंस लीग खिताब जीतने का अवसर दिया.

कैसे चुना जाता है बेस्ट फुटबॉलर
आपको बताते चलें कि 'बैलन डी ऑर' विजेता का सेलेक्शन नेशनल टीमों के कोच, कैप्टन और चुनिंदा फुटबॉल जर्नलिस्टों की वोटिंग के आधार पर किया जाता है. वहीं इस बार रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 36.77 परसेंट वोट हासिल किये. जबकि दूसरे नंबर पर रहे मेसी को 15.76 परसेंट वोट मिले. इसके साथ ही नूएर 15.72 परसेंट के साथ तीसरे नंबर पर रहे. फिलहाल इस वोटिंग लिस्ट पर नजर डालें, तो रोनाल्डो को मेसी से करीब दोगुने वोट मिले.

सर्वकालिक महान फुटबॉल प्लेयर बनूंगा
इस अवसर पर रोनाल्डो ने अवॉर्ड लेते समय सभी को धन्यवाद दिया. रोनाल्डो का कहना है कि, 'मैं दुनिया का सर्वकालिक महान फुटबॉल प्लेयर बनना चाहता हूं और इसके लिये कड़ी मेहनत की जरूरत है.' फिलहाल यह अवॉर्ड पाकर रोनाल्डो काफी खुश नजर आये. हालांकि इस समारोह में बेस्ट महिला फुटबॉल प्लेयर का अवॉर्ड नाडिने केस्लर को मिला, जबकि वुल्फ्सवर्ग के राल्फ केलरमान को साल के बेस्ट महिला कोच का अवॉर्ड दिया गया. वहीं बेस्ट पुरुष कोच का अवॉर्ड जर्मनी की फुटबॉल टीम के कोच जोआकिम लोउ को गया. इसके अलावा फीफा की एक वर्ल्ड इलेवन टीम की भी घोषणा की गई, जिसे दुनिया के 20,000 पेशेवर फुटबॉल प्लेयर्स द्वारा चुना गया.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk