-पुलिस ने दो पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, बैरियर तोड़ने की कोशिश

BAREILLY: पुलिस के तमाम दावों व कोशिशों के बावजूद पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पशु तस्कर हर बार नया रूट तलाश लेते हैं। ट्यूजडे सुबह भमौरा पुलिस ने सरदार नगर पुलिस चौकी के पास से तीन ट्रकों से 108 गोवंशीय पशु बरामद किए हैं। पशुओं को ट्रकों में ठूंस कर भरा गया था। पुलिस से बचने के लिए पशु तस्करों ने बैरियर तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने एक ट्रक से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो ट्रकों में सवार 4 पशु तस्कर मौके से फरार हो गए।

पीछा करने पर भगाने लगे ट्रक

एसओ भमौरा सतीश यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक में गोवंशीय पशु भरकर ले जाए जा रहे थे। सूचना पर सुबह थाना से कुछ दूरी पर कुटी मोड़ पर पुलिस टीम को लगाया गया। जब पुलिस ने ट्रकों को रुकने का इशारा किया तो ट्रक भगाना शुरू कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया और वायरलेस से सूचना देकर सरदार नगर चौकी के पास बैरियर लगा दिया गया। इसके अलावा आगे भूसे से भरा ट्रक भी खड़ा कर दिया गया। पशु तस्करों ने बैरियर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सामने खड़ा ट्रक भाग नहीं सके। पुलिस ने मौके से अलीपुर रामपुर निवासी रहीस और अजीतपुर रामपुर निवासी शमशाद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पशुओं के मालिक कल्लू रिठौरा, सलीम व दो अन्य भागने में कामयाब हो गए।