नई दिल्ली स्थित कोरियाई दूतावास को चुना

नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर व्हाट आई गेन्ड फ्रॉम चूजिंग द रॉकी रोड शीषर्क से उन्होंने पोस्ट में कहा प्रवेश स्तरीय कनिष्ठ पेशेवर के रूप में मैंने जानबूझकर नयी दिल्ली में तैनाती का विकल्प चुना जिसे उन्होंने एक महत्वपूर्ण और साहसिक तैनाती के रूप में देखा था। महासचिव ने कहा कि नई दिल्ली में आकार में छोटे कोरियाई दूतावास में काम करते हुए उन्हें उनके शुरूआती करियर में एक ऐसे पद पर काम करने का बेमिसाल अवसर मिला जहां बहुत ज्यादा काम था। बान ने कहा इसने मुझे नई दिशाओं में जाने और चुनौतियों से निपटने के लिए बाध्य किया जो मैं अधिक सुविधाजनक स्थितियों में नहीं सीख पाता।

भारत कोरिया का संयुक्त उपक्रम हमारे परिवार में आई नातिन है

बान की मून कहा भारत और समूचे दक्षिण एशिया के लिए मेरे दिल में विशेष स्थान है।  संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने यह भी लिखा कि उनका दूसरा बेटा भारत में पैदा हुआ था। उनकी बेटी की शादी भी एक भारतीय से हुई है। उन्होंने कहा मैं यह मजाक करना पसंद करता हूं कि मेरा पंसदीदा कोरियाई-भारतीय संयुक्त उपक्रम हमारे परिवार में आई नातिन है। विश्व के शीर्ष राजनयिक के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म होगा । संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रूप में वह चार बार भारत की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा दक्षिण कोरिया में कूटनीति में स्नातक पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उनके पास पहली तैनाती के लिए दुनिया की उन राजधानियों में से किसी भी एक राजधानी को चुनने का विकल्प था जहां उनके देश के दूतावास हैं ।

International News inextlive from World News Desk