बांग्लादेशी पेपर ने उड़ाए धोनी के बाल

बांग्लादेश और भारत के बीच हुई वनडे सीरीज में बांग्लादेश की जीत ने वहां की मीडिया को भी उत्साह से भर दिया है। लेकिन इस उत्साह में मीडिया ने इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर फोटोशॉप पर एक इमेज को एडिट करके पब्लिश किया है। इस इमेज में टॉप इंडियन प्लेयर्स जैसे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे, आर अश्विन और रोहित शर्मा के सर के आधे बाल साफ कर दिए हैं। उनके ऊपर एक बोर्ड पर मुस्तफिजुर रहमान के हाथों में कटर दिखाया गया है। प्रथॉम अलो नामक अखबार ने रहमान की फोटो के आगे लिखा है टाइगर स्टेशनरी। इसके बाद लिखा गया है मुस्तफिजुर कटर यहां मिलता है। यह बांग्लादेश में पैदा होता है।  

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इमेज

प्रथम अलो द्वारा इमेज प्रकाशित किए जाने के बाद से इसे अब तक 408 बार शेयर किया जा चुका है। इसके साथ ही अखबार की वेबसाइट से फेसबुक पर शेयर की गई पिक्चर पर अब तक 376 लोगों ने कमेंट कर दिया है। इसके साथ ही इस पोस्ट को 4540 लोग लाइक भी कर चुके हैं। इस इमेज में भारतीय खिलाड़ी यह कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने मुस्तफिजुर कटर को यूज किया है आप भी कीजिए।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk