-हिंदपीढ़ी खेत मुहल्ले से अमानत अली व एजाज अली अरेस्ट

-बाइक चोरी व चेन स्नेचिंग की बात स्वीकारी

RANCHI(18 Jan): राजधानी में बांग्लादेशी चोर घुस आए हैं। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब कोतवाली थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग, बाइक चोरी के मामले में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के खेत मुहल्ले से अमानत अली और एजाज अली को गिरफ्तार किया। ये दोनों बांग्लादेश के रहनेवाले हैं और हिंदपीढ़ी एरिया में परिवार के साथ रहते हैं। इनका मुख्य पेशा दिन में प्राइवेट गाड़ी चलाना, गार्ड की नौकरी करना, फेरी का सामान बेचना और रात में चोरी को अंजाम देना है। पुलिस की पूछताछ में इन चोरों ने स्वीकार किया है कि यही कोतवाली एरिया के पार्किंग से बाइक चोरी करने सहित शाम में अकेली महिलाओं को देख कर चेन छिनतई करते थे।

चोरी की बाइक भी बरामद

कोतवाली थानेदार श्यामानंद मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जब उनके घरों की तलाशी ली गई तो एक बोरे में बर्तन बंधे मिले। आशंका है कि किसी के घर से बर्तन चुरा कर वहां रखा गया होगा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने इनलोगों के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है।