अखबार ने जताया खेद
बांग्लादेश के प्रमुख अखबार 'प्रोथोम आलो' में टीम इंडिया के अपमान को लेकर छपे विज्ञापन की इतनी आलोचना हुई, आखिरकार अखबार को खेद जताना ही पड़ गया। इस विज्ञापन में जो फोटो छपी थी। उसमें मुस्तफिजुर को कैप्टन धोनी, कोहली, रोहित, रहाणे, धवन, अश्िवन और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को अधा गंजा करते हुए दिखाया गया था। यह फोटो सामने आते ही विवाद शुरु हो गया। इसको लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करानी शुरु कर दी। वहीं कुछ लोगों ने इसे बांग्लादेश की संस्कृति के खिलाफ बताया।

शाकिब अल हसन ने जताया ऐतराज
बांग्लादेश टीम के कैप्टन शाकिब अल हसन और मशरफे मुर्तजा ने इस विज्ञापन पर ऐतराज किया। उन्होंने कहा कि, टीम इंडिया के साथ हमारे मधुर संबंध हैं। ऐसी हरकतें करकर माहौल खराब करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हसन ने आगे बताया कि, हमारी दुश्मनी सिर्फ मैदान तक ही सीमित होती है। वहां दोनों टीमें जीतने के लिए खेलती हैं। उन्होंने कहा कि, अखबार को अपनी मर्यादा का पालन करना चाहिए। मजाक की सीमा क्रॉस नहीं करनी चाहिए।

बांग्लादेशी हारे तो भी ऐसा होगा क्या
फिलहाल बांग्लादेश में यह विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है। बांग्लादेशी फैंस ने इस बांग्ला भाषा वाले अखबार से सवाल किया है। उनका कहना है कि, अगर हमारी टीम हारेगी, तब भी आप ऐसा ही करेंगे क्या। वैसे यह मजाक काफी अलग तरह का था। टीम इंडिया के साथ इस तरह का मजाक पहले कभी नहीं हुआ। यहां तक कि, पाकिस्तान भी कभी ऐसे मजाक नहीं कर पाया।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk