- बिना पासपोर्ट कुंभ के दौरान हरिद्वार से अरेस्ट किया था बांग्लादेशी

HARIDWAR: एक बांग्लादेशी बंदी ने हरिद्वार जेल परिसर में पेड़ से लटककर जान दे दी। बंदी को कोतवाली पुलिस ने बिना पासपोर्ट के अ‌र्द्धकुंभ के दौरान घूमते हुए अरेस्ट किया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है, घटना की सूचना बांग्लादेशी दूतावास को दे दी गई है।

बांग्लादेशी दूतावास को दी सूचना

जानकारी के अनुसार क्ब् मार्च को सजोल (ख्7) पुत्र बिहारीलाल निवासी गांव राजोद, जिला राजशाही, बांग्लादेश को शहर कोतवाली पुलिस ने अ‌र्द्धकुंभ के दौरान मायापुर क्षेत्र से पकड़ा था। बिना पासपोर्ट हरिद्वार में घूमने पर पुलिस ने सजोल के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी हरिद्वार जेल में बैरक नंबर सात में बंद था। शनिवार की दोपहर जब जेल प्रशासन ने कैदियों को भोजन के लिए बाहर निकाला, इसी दौरान मौका पाकर बंदी सजोल गले में रखे गमछे को लेकर पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद वह गमछे से पेड़ की टहनी से लटक गया। यह देखकर अन्य बंदियों ने शोर मचा दिया। आनन-फानन में जेलर एसएम सिंह व वार्डन मौके पर पहुंचे। बंदियों और सिपाहियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक एसके सुखेजा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में भिजवा दिया गया है। इस संबंध में सूचना बांग्लादेश के दूतावास को दे दी गई है।