सारा सामान खाक

थर्सडे की तडक़े लगभग साढ़े चार बजे घंटाघर चौक स्थित पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स परिसर के बाहर वाले शटर से आग की लपटें उठता देख फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड और बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी शटर तोडक़र अंदर घुसे, जहां भीषण आग की चपेट में बैंक का सारा सामान आकर खाक हो चुका था। आग बैंक के सबसे भीतरी कक्ष में पहुंच चुकी थी जहां पर करंसी चेस्ट था। उसको बचाने के लिए पिछली दीवार तोड़ी जाने लगी, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया।

बच गया ATM

उधर आग ने बैंक से लगे हुए एटीएम को भी चपेट में लेना शुरू दिया था, लेकिन उस पर भी समय रहते काबू पा लिया गया। आग इतनी भीषण थी कि चीफ फायर ऑफिसर चंदन सिंह जीना मय फोर्स मौके पर पहुंचे। बैंक मैनेजर आलोक गुप्ता ने बताया कि एक सप्ताह के लिए घंटाघर ब्रांच का पूरा काम मेन ब्रांच में होगा। उन्होंने बताया कि बैंक का मेन सर्वर सुरक्षित है और सभी का डाटा सेव हैं। एक सप्ताह में बैंक पुन: कार्य करने लगेगा।