--October में 11 दिनों तक बंद रहेंगे bank, निपटा लें सारे काम

-दो अक्टूबर, दशहरा, दिवाली, मोहर्रम सहित सेकेंड सैटरडे व संडे की है छुट्टियां

VARANASI

यदि आप अक्टूबर में बैंक से जुड़े अधिक कार्यो की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अक्टूबर में फेस्टिवल की वजह से बैंकों में लंबी छुट्टी होने वाली है। ऐसे में सात अक्टूबर से पहले अपने बैंक का जरूरी काम निपटा लें। दशहरा, दीवाली जैसे कई त्योहार के चलते अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार है। इन छुट्टियों में बैंक क्क् दिनों तक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक से जुडे़ जरूरी काम काज समय रहते ही निपटा लें। अक्टूबर के सेकेंड वीक में बैंक भ् दिनों तक लगातार बंद रहेंगे। 8 अक्टूबर को सेकेंड सैटरडे, 9 अक्टूबर को रविवार, क्0 और क्क् को दशहरा की छुट्टी। वहीं क्ख् अक्टूबर को मुहर्रम की छुट्टी रहेगी। ऐसे में भ् दिनों की लंबी छुट्टी एक साथ है।

खुलेंगे कम, बंद रहेंगे ज्यादा

देखा जाए तो बैंक में ख् अक्टूबर को रविवार के साथ-साथ गांधी जयंती की छुट्टी है। वहीं फ्0 और फ्क् अक्टूबर को बैंक में दिवाली की छुट्टी है। मंथ के रविवार व चौथा शनिवार को जोड़कर बैंक कुल क्क् दिनों के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपने दिवाली पर नई कार या घर खरीदने का मूड बनाया है और बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो आप इसे जल्दी ही निपटा लें। वहीं बैंकों में छुट्टी के चलते सबसे ज्यादा मुश्किल चेक के क्लीयरेंस को लेकर आ सकती है।