दो दिन अवकाश बाद दो दिन तक रहेगी मार्च क्लो¨जग

बैंक संबंधी कामकाज निपटाने को लगी रही ग्राहकों की भीड़

फीरोजाबाद: अगर आपको बैंक संबंधी कामकाज हो तो आज ही निपटा लें। शनिवार को रामनवमी का अवकाश और उसके बाद रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद दो दिन मार्च क्लो¨जग की व्यस्तता में अन्य कामकाज नहीं हो सकेंगे। ऐसे में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वित्तीय वर्ष की समाप्ति को काउंट डाउन शुरू हो चुका है। अगर आपको बैंक से कैश निकालने व जमा करने के अलावा अन्य जरूरी काम हो तो आज शुक्रवार को ही निपटा लें। शनिवार को नवमी होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा और रविवार को अवकाश। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को मार्च क्लो¨जग का काम बैंकों में अधिक रहेगा। ऐसे में आप न बैंक संबंधी कामकाज से वंचित हो जाएंगे। फिर दो अप्रैल को महावीर जयंती और तीन अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा। इसी को देखते हुए गुरुवार को भी बैंकों में ग्राहकों की भीड़ रही। कोई कैश निकाल रहा था तो कोई जमा कर रहा था। इसके अलावा अनेक लोग एफडीआर व चैक जमा करते दिखाई दिए। बैंकों में भीड़ अधिक होने के कारण काउंटरों पर लाइनें लगी रहीं। लोगों को अपने कामकाज निपटाने में घंटों लग गए। साथ ही परेशानी का सामना भी करना पड़ा। भीड़ अधिक होने से सर्वाधिक परेशानी बुजुर्ग ग्राहकों को हुई। लंच बाद पहुंचे ग्राहकों को तो बैरंग ही लौटना पड़ गया। अब ग्राहकों के पास शुकवार का मौका है। इस दिन ग्राहक अपने बैंक संबंधी कामकाज निपटा सकते हैं, इसके बाद परेशानी का सामना करना पड़ेगा।