मार्च के अंतिम सप्ताह तक शहर के दो पोस्ट ऑफिस बनेंगे पेमेंट बैंक

खाताधारकों को मिलेगी खासी सहूलियत, प्रक्रिया हुई तेज

Meerut। शहरवासियों को अब पोस्ट ऑफिस में भी बैंक जैसी सहूलियतें मुहैया हो सकेंगी। दरअसल, अगले माह से शहर के दो पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक की तरह संचालित होंगे। जिससे पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को कई सारी सुविधाएं मिलेंगी।

ये मिलेगी सुविधा

इस नए बदलाव में पोस्ट ऑफिस में जिन खाताधारकों के पीएफ खाते हैं वे अब साधारण खाते में तब्दील हो जाएंगे। अब ऐसे में पोस्ट ऑफिस में भी बैंक की भांति ही कार्य होंगे। साथ ही शहरवासियों को बैंकों में लगने वाली घंटों की लाइन से भी निजात मिलेगी।

मार्च से होगा शुभारंभ

विभागीय अधिकारियों की मानें तो पोस्ट ऑफिस में पेमेंट बैंक की सुविधा मार्च के आखिरी सप्ताह तक शुरू हो जाएंगी। इसके तहत प्रक्रिया चल रही है।

दो पोस्ट ऑफिस में सुविधा

प्रथम चरण में शहर के घंटाघर और कैंट स्थित पोस्ट ऑफिस में पेमेंट बैंक की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है। वहीं, दोनो पोस्ट ऑफिस में भवन निर्माण भी हो चुका है।

यह सुविधा अगले माह के अंत तक लोगों के लिए शुरु हो जाएगी। इस सुविधा का लाभ सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगा।

रतन सिंह, सीनियर पोस्ट मास्टर, घंटाघर डाकघर