- बैंक से सीसी लिमिट व लोन लेकर रकम के दुरुपयोग का मामला

- तीन आरोपियों में से दो महिलाएं, नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज

DEHRADUN: नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बैंक फ्रॉड मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। तीनों पर बैंक ऑफ बड़ौदा और नैनीताल बैंक के प्रबंधकों ने षड़यंत्र रचकर 70 लाख की सीसी लिमिट और 9म् लाख का होम लोन लेकर उसका दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।

प्रबंधकों ने की थी शिकायत

नहेरू कॉलोनी थाने में बैंक ऑफ बड़ौदा, शास्त्रीनगर शाखा के प्रबंधक और हरिद्वार रोड स्थित नैनीताल बैंक के प्रबंधक ने बैंक फ्रॉड को लेकर तहरीर दर्ज की है। उन्होंने पार्क रोड निवासी सरोज गुप्ता और नीना जिंदल सहित अस्पताल रोड विकासनगर के सुनील कुमार के नाम पर आरोप लगाये हैं। इन प्रबंधकों ने इन पर आरोप लगाये हैं कि इन लोगों ने षड़यंत्र रचकर बैंकों से 70 लाख की सीसी लिमिट बनाकर और 9म् लाख भ् हजार का होम लोन लेकर बैंक की रकम का दुरुपयोग किया है। प्रबंधकों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।