- गाडि़यों के नाम पर लोन लेकर बैंकों को लगाया करोड़ों का चूना

-2013 से फरार चल रहा था ईनामी बदमाश, 17 मामले हैं दर्ज

DEHRADUN:

साल ख्0क्फ् से फरार चल रहे शातिर ईनामी को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रदीप सकलानी ने फोर व्हीलर कंपनी की डीलरशिप लेने के बाद बैंक से लोन ले लिया और बैंक को करोड़ों का चूना लगा दिया। आरोपी पर देहरादून में अलग-अलग थानों में क्7 मुकदमे चल रहे हैं।

ठगों के खिलाफ दून पुलिस का विशेष अभियान

एसएसपी दून निवेदिता कुकरेती ने बताया कि दून पुलिस ने धोखाधड़ी और ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी के अन्तर्गत पुलिस ने थाना पटेलनगर में टिहरी गढ़वाल का रहने वाला वांछित एवं ईनामी प्रदीप सकलानी को लेकर प्लान तैयार किया। जिसके खिलाफ दून में बैंकों से धोखाधड़ी करने के क्7 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी प्रदीप सकलानी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह समय-समय पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और वर्तमान में दिल्ली में मुनिरिका थाना बसन्त विहार क्षेत्र में रह रहा है। लेकिन पुलिस को प्रदीप सकलानी दिल्ली में भी नहीं मिला। पुलिस ने प्रदीप की लोकेशन ट्रेस कर रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज चैक से गिरफ्तार कर लिया।

अपने लोगों के नाम पर लिए कोटेशन

एसएसपी ने बताया कि आरोपी ख्00भ् में थाना डालनवाला से चोरी, धोखाधड़ी के केस में जेल गया था। उसके बाद वह साल ख्0क्ख् में देहरादून आया जहां दीपनगर में कृपाल सिंह कोहली नाम के व्यक्ति से मिला। जिसने आरोपी को रियो प्रीमियम फिएट कम्पनी की डीलरशिप दिलाई। जिसका नाम शुभारंग डेवलेप प्रा.लि। धर्मपुर देहरादून के नाम से पंजीकरण कराया गया, जिसका डायरेक्टर कृपाल सिंह कोहली बना। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर कम्पनी से क्0 गाड़ी मंगायी और ग्राहकों को बेच दी। उसके बाद अपने ही आदमी बैंक में भेजे और कार के लिए लोन लेने के लिए अपने कोटेशन दिये, और ड्राफ्ट सीधी डीलर के नाम बनवाया। जो कैश आया उसे आपस में बांट लिया और गाड़ी की किस्ते अपने स्तर से देते रहे। लेकिन जब गाड़ी की किश्तें जमा न कर पाये तो बैक ने इसकी शिकायत पुलिस से करनी शुरू कर दी।

ख्0क्7 में अब तक ख्ख्म् मामले

राजधानी में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें बैंक फ्रॉड, लैंड फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड के अलावा नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले मामले शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ख्0क्7 अब तक ख्ख्म् मामले धोखाधड़ी के दर्ज हैं।

फ् माह में बड़े धोखाधड़ी के मामले

-- ख्ख् मई- थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में सुनार से फ् किलो सोने की ठगी में फ् आरोपी गिरफ्तार।

--फ् जून -थाना बसन्त विहार क्षेत्र में क्00-क्भ्0 बेरोजगार छात्र-छात्राओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

--थाना पटेलनगर क्षेत्र में टप्पेबाजी के मामले में ब् आरोपी गिरफ्तार।

-क्8 जून -थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में महिलाओं को सम्मोहित कर ठगी करने के मामले में फ् आरोपी गिरफ्तार।

-ख्भ् जुलाई-थाना प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा दो मुहा सांप बेचने के नाम पर ठगी करने वाले ब् आरोपी गिरफ्तार।

- ख्8 जुलाई -थाना पटेलनगर क्षेत्र में नकली सोने के जेवरात बेचने के मामले में फ् गिरफ्तार।

-ख्9 जुलाई-थाना बसन्त विहार क्षेत्र में एडवरटाइजर कम्पनी के नाम पर ठगी करने के मामले में क् गिरफ्तार।

--ख् अगस्त को थाना क्लेमेन्टाउन पुलिस द्वारा जमीन धोखाधड़ी के मामले में साल ख्0क्ब् से वांछित चल रहा क् आरोपी गिरफ्तार।

- म् अगस्त को थाना पटेलनगर क्षेत्र में कमेटी डालने के नाम पर ख् करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में ख् गिरफ्तार।

-क्0 अगस्त को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लोन लेने के मामले में ख् गिरफ्तार।

--क्क् अगस्त को थाना पटेलनगर क्षेत्र में एटीएम ठगी के मामले में फ् गिरफ्तार।

-8 अगस्त को थाना क्लेमेन्टाउन क्षेत्र में एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने के मामले में फ् गिरफ्तार।

--क्क् अगस्त को थाना बसन्त विहार में पोलिसी मेच्योर होने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में क् आरोपी गिरफ्तार।