- देवघर में सोमवार को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में हुई थी वारदात

- स्थानीय युवक ने एक लॉज में छुपा कर रखे थे रुपये

- चार अपराधी गिरफ्तार, सरगना की तलाश में छापेमारी जारी

- चार पिस्तौल व 16 जिंदा कारतूस बरामद

--------

देवघर : देवघर के नगर थाना क्षेत्र के आजाद चौक के समीप सोमवार को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े 55 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस को अहम सफलता हासिल हुई है। वारदात के 36 घंटे के अंदर पुलिस ने लूट के 51 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। वहीं घटना में शामिल चार अपराधी भी दबोचे गए हैं। उनके पास से चार पिस्तौल व 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार रात करीब 3 बजे बिलासी स्थित एक लॉज में छापेमारी की और वहां से लूटे गये रुपये बरामद कर लिए गए। ये रुपये एक स्थानीय युवक ने कमरे में छुपा कर रखा था। इस दौरान पुलिस ने पालोजोरी थाना क्षेत्र के खागा व मधुपुर थाना क्षेत्र से अपराधियों को पकड़ा है। हालांकि गिरोह का सरगना सुनील दास अब भी पकड़ से बाहर है। सुनील व अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। एसपी ए विजयालक्ष्मी के नेतृत्व में उनकी टीम ने वारदात के बाद से ही अनुसंधान शुरू कर दिया था। इसका परिणाम है कि मंगलवार रात ही पुलिस को सफलता भी हासिल हो गई।

---------