नहीं हुआ पब्लिक का काम, निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन

ALLAHABAD: ग्रामीण बैंकों के निजीकरण के विरोध एवं बैंकिंग पेंशन में समानता, अनुकंपा नियुक्तियों की सुविधा के साथ ही अन्य मांगों को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक की शाखाओं के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। तीन दिवसीय हड़ताल के पहले दिन जिले में ग्रामीण बैंक की 87 शाखाओं पर काम नहीं हुआ।

क्षेत्रीय कार्यालय पर जुटे

क्षेत्रीय कार्यालय पर बैंककर्मियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के रिजनल अध्यक्ष राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार के भेदभाव और पक्षपात पूर्ण व्यवहार के खिलाफ यूनियन लड़ाई लड़ रहा है।

तो कई दिन ठप होगा काम

26 से 28 तक जहां हड़ताल के कार ग्रामीण बैंक में काम नहीं होंगे। वहीं 29 से लेकर एक अप्रैल तक बैंकों में सरकारी छुट्टी है। इससे काफी नुकसान होगा। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर उप्रग्रा बैंक आफिसर्स फेडरेशन के अध्यक्ष एसके सिंह, महामंत्री रामकृष्ण पांडेय, हिमांशु श्रीवास्तव, आशीष राय, वीके मिश्रा, मणिकांत यादव, दिनेश यादव, गिरिश श्रीवास्तव, भानू प्रकाश, आरके पांडेय आदि मौजूद रहे।