पिछले साल तीसरी तिमाही में बैंक को हुआ था फायदा

बीते वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान बैंक को 333.98 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था। अक्टूबर दिसंबर क्वार्टर के दौरान बैंक की आय में भी कमी दर्ज की गई है। इस क्वार्टर के दौरन बैंक की आय 11727 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल के तीसरे क्वार्टर में बैंक की आया 11808 करोड़ थी।

आईडीबीआई को हुआ 103 करोड़ का फायदा

पिछले दिनों आईडीबीआई बैंक ने भी वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में 2184 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक को 103 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में आईडीबीआई की ब्याज से आय 8.7 फीसदी बढ़कर 1555 करोड़ रुपये हो गई थी। बैंक के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर 2015 की तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 11726.95 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वर्ष बैंक का कुल कारोबार 11808.34 करोड़ रुपये रहा था।

Business News inextlive from Business News Desk